श्रीगंगानगर , नवंबर 27 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी के दामाद के घर चक 42 जीजी में दीपावली से पूर्व धनतेरस की रात हुई लूटपाट के प्रयास के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सू्त्रों ने गुरुवार को बताया कि इस मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी है, जो वारदात के मुख्य सूत्रधार का भाई बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी से लूट की रेकी के लिए इस्तेमाल की गई बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
पुलिस ने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता बॉबी के भाई धर्मप्रीत उर्फ धम्मी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी धर्मप्रीत सिंह अपने ससुराल चक-9 जी जोधेवाला में छिपा हुआ था। श्रीकरनपुर पुलिस मुखबिर की सूचना पर उसे दबिश देकर पकड़ा गया। इससे पहले अंतरराज्यीय कुख्यात बदमाश बलजिंदर सिंह, उसके पुत्र और धर्मभाई सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित