श्रीगंगानगर , नवम्बर 13 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सात नवंबर को हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी सुभाषचंद्र ढील ने गुरुवार को बताया कि पंजाब के मुक्तसर शहर निवासी विकास मेहरा और उसके दोस्त सुखचैनसिंह उर्फ दीपू मजहबी सिख को गिरफ्तार किया गया है। विकास उसी दुकान का कर्मचारी है, जिसकी राशि लूट ली गयी थी। उन्हाेंने बताया कि सात नवम्बर को मनन प्लाईवुड एंड हार्डवेयर दुकान के मैनेजर पुरुषोत्तम के दामाद गुरुसिमरन गोयल जब दुकान की दिनभर की बिक्री की राशि स्कूटी से घर लौट रहा था। चैताली एनक्लेव कॉलोनी के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनसे बैग छीन लिया उसी दौरान उन्होंने उन्हें बचाने आये युवक सोनू को बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। इस वारदात की साजिश उक्त दुकान के कर्मचारी विकास ने ही रची थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित