भरतपुर , नवम्बर 24 -- राजस्थान में भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र में गत दिनों सर्राफा व्यापारी के साथ लूट के प्रयास और गोलीबारी के मामले में चार युवकों की कथित विवादास्पद गिरफ्तारी के विरोध में नट समाज का आंदोलन सोमवार को भी जारी रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नट समाज के लोगों ने गिरफ्तार किए गए चारों युवकों को पूरी तरह निर्दोष बताते कस्बे में प्रदर्शन करके रेंज आईजी कैलाश बिश्नोई के नाम रूपवास के तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर युवकों को रिहा कराये जाने की माँग की है।
नट समाज ने आरोप लगाया है कि स्थानीय विधायक और व्यापारियों के दबाव में पुलिस ने बिना ठोस सुबूत के इन युवकों को गिरफ्तार किया है। समाज का कहना है कि उनके पास युवकों के निर्दोष होने के प्रमाण मौजूद हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें नजरअंदाज कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित