धार , अक्टूबर 13 -- मध्यप्रदेश धार जिले की सरदारपुर तहसील के ग्राम रिंगनोद क्षेत्र में हुई लूट का पुलिस ने 24 घंटे में ही पर्दाफाश कर दिया है। घटना में शामिल तीन मुख्य आरोपियों को अरेस्ट करते हुए दो बाइक सहित मोबाइल फोन को जब्त कर लिया हैं, आरोपियों की पहचान केटीएम बाइक के माध्यम से हुई थी।

घटना के दौरान 7 आरोपी अलग-अलग बाइक से आए थे, जिसमें केटीएम बाइक पर दो युवक सवार थे। ऐसे में पुलिस ने टांडा क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी रविंद्र पिता बहादुर उम्र 22 साल, बंटू पिता वेरसिंह उम्र 19 साल व प्रवीण पिता कलम उम्र 21 साल को अरेस्ट कर लिया है। बदमाशों को गिरफतार करने की कार्यवाही थाना प्रभारी रोहित कछावा, उनि गुलाबसिंह भयडिया, भूपेंद्र खरतिया, प्रआर मेहरसिंह बडोले, आरक्षक प्रशांत सिंह चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

दरअसल रिंगनौद चौकी अंतर्गत टोल क्रास करने के बाद पीडित भोलाराम पिता सीताराम के साथ घटना दिनांक 11 अक्टूंबर को हुई थी। भोलाराम के साथ उसका दोस्त विश्वास कानवन की और जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में बदमाशों ने रोका तथा 35 हजार नगद, मोबाइल फोन सहित बाइक लूटकर फरार हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित