बैतूल , नवंबर 30 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले की मुलताई पुलिस ने लूट के प्रयास के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों अभिषेक उर्फ पप्पलू और सागर उर्फ विक्रम को सिवनी रोड पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। दोनों पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था।

पुलिस के अनुसार फरियादी मयंक सोनी ने 26 सितंबर 2025 की रात पुरानी अशोक टॉकीज के पास आरोपियों द्वारा रॉड और कट्टे से हमला करने के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में तीन आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी, जबकि ये दोनों आरोपी फरार चल रहे थे।

साइबर सेल की मदद से लोकेशन मिलने पर पुलिस टीम ने सिवनी रोड पर घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक रॉड बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने घटना में शामिल होने की बात कबूल की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित