देहरादून, सितंबर 29 -- उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) और लास्टक्लूज़ इंडिया ने राज्य के पर्यटन हितधारकों की दृश्यता बढ़ाने और उत्तराखंड के अनछुए रत्नों को वैश्विक मंच पर लाने के उद्देश्य से सोमवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
परिषद की ओर से अपर निदेशक पूनम चंद तथा लास्टक्लूज इंडिया की ओर से उनके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भास्कर पंत ने इस पर हस्ताक्षर किए।
यूटीडीबी के सीईओ धीरज सिंह गर्ब्याल (आईएएस) ने बताया कि यह सहयोग भारतीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए भी उत्तराखंड की अनदेखी सुंदरता को अनुभव करने के नए द्वार खोलेगा।
उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य एक पारदर्शी, सुलभ और डिजिटलीकृत इकोसिस्टम बनाना है, जहां हर हितधारक, चाहे वह होमस्टे हो या साहसिक गतिविधि संचालक, बढ़ती दृश्यता और पहुँच का लाभ उठा सके।
उन्होंने बताया कि यह एमओयू राज्य के पर्यटन पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो स्थानीय सेवा प्रदाताओं को सशक्त करेगा और यात्रियों को पूरे राज्य में प्रामाणिक एवं अच्छी तरह से प्रलेखित अनुभव प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि लास्टक्लूज़ का लक्ष्य वर्ष 2027 तक राज्य के सभी पंजीकृत पर्यटन हितधारकों को पूर्ण रूप से डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म से जोड़ने का है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित