चितौड़गढ , नवम्बर 30 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लावारिस खड़े कंटेनर से बड़ी मात्रा में गौवंश जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि आबकारी विभाग के पास एक कंटेनर खड़ा है जिसमें पशु हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर में बने दो हिस्सों में गौवंश भरा पाया। जिनमें से कई घायल थे।
पुलिस ने बताया कि उनका मौके पर पशु चिकित्सक को बुलवाकर उपचार करवाया गया और कंटेनर से जप्त 19 नंदी और 34 गायों को समीप की गौशाला पहुंचाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित