पटना , अक्टूबर 11 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस से हाथ मिला कर लोकनायक जयप्रकाश नारायण (जेपी) को धोखा दिया, जबकि नीतीश सरकार जेपी के आदर्शों पर चल कर हर वर्ग के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।
श्री चौधरी ने जयप्रकाश नारायण की जयंती (11 अक्टूबर) पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि जेपी ने कांग्रेस शासन में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व किया , जबकि उसी आंदोलन से निकले लालू प्रसाद ने न केवल कांग्रेस से हाथ मिलाया, बल्कि सत्ता मिलने पर भ्रष्टाचार का कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सबसे बड़ा आंदोलन जेपी के नेतृत्व में हुआ था। वे ही संविधान के वास्तविक रक्षक थे।
श्री चौधरी ने कहा कि आज वही लोग संविधान बचाने का दावा कर रहे हैं, जिनके परिवार ने देश में आपातकाल लगा कर लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की थी।
उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)सरकार जेपी के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार जिस सात-निश्चय पर काम कर रही है, वह जेपी की संपूर्ण क्रांति से प्रभावित है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित