शैलेश कुमार सिंहयूनीवार्तापटना, अक्टूबर 12 -- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को 'एक्स'पर अनफॉलो कर दिया है और इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि श्री यादव कहीं राजद के बागी उम्मीदवारों को शह दे कर आगामी चुनाव में पार्टी के लिए मुसीबत ना बन जाएं।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री यादव इससे पहले अपनी दो बहनों मीसा भारती और हेमा यादव को भी 'एक्स' पर अनफॉलो कर चुके हैंश्री यादव का यह निर्णय एक ऐसे समय आया है जब बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और विभिन्न राजनीतिक पार्टियां और गठबंधन अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने की मशक्कत में लगे हुए हैं। खुद तेजप्रताप यादव ने बयान जारी कर कहा है कि उनकी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवारों की सूची 13 अक्टूबर को जारी होगी।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्णय के बाद पार्टी और परिवार से निकाले गये तेजप्रताप के बारे में अटकलें थी कि उनके राजनीतिक जीवन का पटाक्षेप हो जाएगा, लेकिन पूर्वमंत्री श्री यादव हाथ पर हाथ धरे नही बैठे रहे और लगातार प्रदेश के विभिन्न इलाकों में घूमते रहे तथा अलग अलग कारणों से सुर्खियों में बने रहे। कभी सड़क के किनारे जलेबी छान ली तो कभी फिल्मी और लोक कलाकारों के साथ युगलबंदी कर ली । कुल मिला कर उन्होंने दर्शाया कि पिता लालू यादव की मस्त मौला विरासत उन्ही के पास है।

पूर्व मंत्री श्री यादव इस बीच प्रदेश में कार्यरत छोटी राजनीतिक पार्टियों के सम्पर्क में रहे और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम) के नेताओं के साथ मिलने की कोशिश की। अंततः उन्होंने अपनी एक अलग पार्टी की घोषणा भी कर दी। इतना ही नही श्री यादव ने इस बात का भी ऐलान किया कि वो महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वर्तमान में इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल का विधायक काबिज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित