चंडीगढ़ , नवंबर 26 -- पंजाब के जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बुधवार को जेल अधिकारियों के लिए आयोजित एक समारोह में छह अतिरिक्त महानिरीक्षक, अधीक्षक सेंट्रल जेल के कंधों पर स्टार लगाये गये। सरकार ने खास तौर पर, 14 अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है, जिनमें छह अतिरिक्त महानिरीक्षक/सुपरिंटेंडेंट सेंट्रल जेल और आठ पुलिस उपाधीक्षक ग्रेड-1 शामिल हैं।

प्रोन्नत हुए अधिकारियों को बधाई देते हुए मंत्री ने कहा कि इस कदम का मकसद पंजाब में जेल की आधारभूत संरचना का और असरदार ढंग से प्रबंधन करना है। मंत्री ने बताया कि उच्चपद के साथ ज़्यादा ज़िम्मेदारी और फ़ैसले लेने का अधिकार मिलता है, जिससे प्रमोट हुए अधिकारी बेहतर सुरक्षा, अनुशासन पक्का कर सकेंगे और कैदियों की भलाई के लिए अलग-अलग कदम उठा सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित