अलवर , अक्टूबर 29 -- राजस्थान में भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण ने चोपानकी थाने के चार कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।

श्री किरण ने बुधवार को बताया कि लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में हेड कांस्टेबल रण सिंह और कांस्टेबल पंकज, भीम सिंह, राजेंद्र और देवेंद्र शामिल हैं। चोपानकी थाने के इन पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ कई दिनों से आंतरिक शिकायतें मिल रही थीं। जांच में शिकायतें सही पाई गईं, जिसके आधार पर उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित