वाराणसी , दिसंबर 19 -- वाराणसी पुलिस ने शुक्रवार को सर्विलांस के माध्यम से गुमशुदा सब्जी विक्रेता राज सिंह पाल की लोकेशन उज्जैन (मध्य प्रदेश) में प्राप्त होने पर उज्जैन पुलिस के सहयोग से उन्हें सकुशल बरामद कर लिया गया। थाना जंसा पुलिस टीम द्वारा थाने लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

जंसा थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव निवासी राज सिंह पाल उर्फ राजपाल कुरौना बाजार में सब्जी की दुकान चलाता हैं। सोमवार को रहस्यमय ढंग से अचानक गायब हो गया था। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बावजूद उनका कोई पता नहीं चल सका था। उसकी टीवीएस मोपेड बाइक सरौना अंडरपास, सजोई के पास से बरामद हुई थी।

गुमशुदा के भाई बबलू पाल की तहरीर पर थाना जंसा पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही थी।

पुलिस उपायुक्त गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, आसपास के लोगों से पूछताछ एवं सर्विलांस की सहायता से लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस द्वारा की गई जांच-पड़ताल में यह तथ्य प्रकाश में आया कि राज सिंह पाल ने पूर्व में विभिन्न व्यक्तियों से आर्थिक लेन-देन के तहत धनराशि ली थी तथा उनके प्रेम-प्रसंग से संबंधित तथ्य भी सामने आए थे। उक्त तथ्यों की दृष्टि से पुलिस टीम द्वारा आर्थिक एवं व्यक्तिगत कारणों के दृष्टिकोण से मामले की जांच की जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित