अलवर , अक्टूबर 01 -- राजस्थान में अलवर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गत दिनों लापता हुए 38 लाख रुपये की कीमत से भरे ट्रेलर को बुधवार को बरामद करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि 13 सितंबर को ट्रेलर में करीब 38 लाख रुपये कीमत के लोहे की ब्लेड भरकर झारखण्ड से भिवाडी रवाना किया था, जिसको चालक द्वारा कुछ लोगों से मिलीभगत करके मय माल सहित खुर्द बुर्द कर दिया। इसके बाद माल वापस करने के लिये फिरोज मन्नाका एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा तीन लाख रुपये की फिरोती की मांग की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच के बाद अजुरुद्दीन उर्फ लाला मेव को गिरफ्तार करके ट्रेलर बरामद कर लिया। ट्रेलर में करीब 38 लाख रुपये कीमत की लोहे की ब्लेड भरी हुई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित