मनेंद्रगढ़ (एमसीबी), सितंबर 29 -- छत्तीसगढ़ के कुंवारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लाखनटोला में एक युवक की सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
पीड़ित बृजकुमार यादव का शव सोमवार की सुबह गांव के मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाले जाने के निशान के साथ बरामद हुआ। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी मिलने पर कुंवारपुर थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि शव के आसपास से हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया एक टूटा हुआ लोहे का टांगा बरामद किया गया है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित