लातेहार, 11अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के लातेहार जिले की पुलिस ने कुख्यात राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अरविंद कुमार ने आज बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के संगठित अपराधकर्मी चंदवा थाना क्षेत्र के टोरी साइडिंग में गोलीबारी व बमबारी की घटना को अंजाम देने के लिए परसही के डगडगी पुल के पास जमा हैं।

इस सूचना पर एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने परसही के पास डगडगी पुल क पास से गैंगस्टर राहुल दुबे के दो अपराधी कर्मी अवधेश यादव (डबरा, लेस्लीगंज) और उपेंद्र यादव (बदई बथान, मनिका) को पिस्टल और बम के साथ गिरफ्तार किया।

एसडीपीओ ने बताया कि पिछले पांच अक्टूबर को चंदवा थाना क्षेत्र के टोरी रेलवे साइडिंग में राहुल दुबे गैंग के संगठित अपराध कर्मी अवधेश यादव, उपेंद्र यादव, अनिल यादव व साजन अंसारी उर्फ संजू के द्वारा गोलीबारी एवं बमबारी की गई थी। इस घटना में साईडिंग पर कार्यरत एनटीपीसी के मजदूर गोपाल प्रसाद को कमर में गोली लगी थी। इस संबंध में चंदवा थाना में कांड संख्या 217/25 दर्ज किया गया था।

एसडीपीओ ने बताया कि अवधेश यादव पर मनिका, पांकी व चंदवा थाना में कुल छह और उपेंद्र यादव पर हेरहंज, मनिका, पांकी, मनातू व चंदवा थाना क्षेत्रों में कुल नौ मामले दर्ज हैं। इनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, तीन 8 एमएम का जिंदा कारतूस, दो सूतली बम व तीन मोबाइल बरामद किया है।

इस छापेमारी दल में एसडीपीओ अरविंद कुमार के अलावा पुनि सह चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार, पुअनि अजीत कुमार, राकेश कुमार महतो, श्रवण कुमार, सअनि सरोज कुमार सिंह व चंदवा थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित