लातेहार, 30अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के जमीरा पंचायत के रक्सी (महुआमिलान, जमीरा) के बेंगा बांध में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई जबकि दादी गंभीर हो गई।
परिजनों ने बताया कि गुरूवार की दोपहर धर्मपाल प्रजापति का छोटा पुत्र सुशांत कुमार और पुत्री छोटी कुमारी अपनी दादी तेतरी देवी के साथ पास के खेत में गए थे। इसी दौरान वो लोग आगे बढ़ गए। दादी नहाने के लिए बेंगा बांध तालाब के पास पहुंची। बच्चे पास में ही खेल रहे थे। दादी नहाने के लिए पानी में उतरी तो डूबने लगी। वह चिल्लाई तो पास में खेल रहे छोटे बच्चे दादी को बचाने के लिए नीचे उतरे। वो दादी को तो नहीं बचा पाए लेकिन खुद पानी में डूब गए।
सूचना के बाद आसपास के लोग पहुंचे। पानी में डूबे बच्चों और महिला को बाहर निकाला। आनन-फानन में तीनों को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र चंदवा पहुंचाया। जहां प्रभारी चिकित्सक डा. नीलिमा कुमारी, डा. मनोज कुमार, लातेहार से पहुंचे डा. अखिलेश्वर प्रसाद आदि ने सुशांत कुमार और छोटी कुमारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि दादी (तेतरी देवी, पति स्व. जोगिशन प्रजापति) का इलाज किया जा रहा था।
सूचना के बाद अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा, बीडीओ चंदन प्रसाद, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रंधीर कुमार पहुंचे। मामले की जानकारी ली। विधायक प्रतिनिधि (स्वास्थ्य) विजय कुमार दुबे, झामुमो नेता सह पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सितमोहन मुंडा, ब्रह्मदेव प्रजापति समेत अन्य भी पहुंचे और मृत बच्चों के स्वजनों को ढाढ़स बंधाया।
रक्सी गांव में हुए एक ही परिवार के दो छोटे बच्चों की मौत व हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ था। लोगों को यह भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिर स्कूल में पढ़नेवाले बच्चे वहां कैसे पहुंचे।
इधर सूचना के बाद पहुंची चंदवा थाना पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई थी। पानी में डूबी गंभीर महिला के इलाज के साथ बच्चों के शव के आंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजने की तैयारी चल रही थी। जानकारी के अनुसार मृत बच्चों के पिता धर्मपाल प्रजापति दूसरे प्रदेश में काम करता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित