ललितपुर , अक्टूबर 25 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के जखौरा क्षेत्र में शनिवार को विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतका की मां ने ससुरालजनों पर हत्या के आरोप लगाये हैं। थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम बांसी में सविता पत्नी सुखराम का शव कमरे में लटका मिला व उसके पति सुखराम ने सविता का शव फांसी के फंदे से नीचे उतारा, वहीं दूसरी ओर कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत मुहल्ला आजादपुरा निवासी सुशीला देवी मृतका की मां को जब जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंची व सुशीला देवी ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित