ललितपुर , अक्टूबर 14 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के बार क्षेत्र में मंगलवार को एक मजदूर ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि ग्राम सेमरा भागनगर निवासी सोनू (22) जेसीबी मशीन का ऑपरेटर था और छुट्टी लेकर अपने घर आया था। घर में परिजनों के साथ खाना खाकर अपने कमरे में चला गया, जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो वह वहां मौजूद नहीं था। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित