ललितपुर, सितम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के जखौरा क्षेत्र में सोमवार को प्रेमी युगल के शव पेड़ पर एक ही दुपट्टे में फांसी के फंदे पर लटकते मिले।

पुलिस ने बताया कि ग्राम नगवास निवासी मनीषा (16) व ग्राम आलापुर निवासी सीताराम (19) का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो बीती 26 सितंबर से अपने घर से लापता हो गये थे। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चला। दोनों के परिजनों ने थाना जखौरा शिकायती पत्र देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित