ललितपुर , दिसम्बर 31 -- उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बुधवार को अपने खेत पर फसल को पानी दे रहे किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि कोतवाली तालबेहट क्षेत्रांतर्गत ग्राम पवा निवासी नाथू (65) अपने खेत पर फसल को पानी दे रहा था, तभी खेत में पडे़ बिजली के तार में आ रहे करंट के ऊपर उसका पैर पड़ गया, जिससे वह झुलस कर गिर गया, खेत के पास मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी मगर उनके पहुंचने से पहले किसान की मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित