लेह, सितंबर 30 -- लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने आज मौजूदा कानून-व्यवस्था की समीक्षा की और 24 सितंबर की हिंसा से निपटने में सुरक्षा बलों के साहस की सराहना की। हिंसा में 105 जवान घायल हुए थे। उन्होंने चेतावनी दी कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में मुख्य सचिव पवन कोतवाल, पुलिस महानिदेशक एस.डी. सिंह जामवाल, सेना, सीआरपीएफ और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

अधिकारियों ने उपराज्यपाल को क्षेत्र में शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नवीनतम घटनाक्रम, सुरक्षा तैयारियों और अंतर-एजेंसी समन्वय के बारे में जानकारी दी।

उपराज्यपाल ने 24 सितंबर को हुई दुर्भाग्यपूर्ण हिंसा की घटनाओं में घायल हुए सुरक्षाकर्मियों का हालचाल पूछा।

बताया गया कि विभिन्न स्थानों पर अपनी ड्यूटी निभाते हुए 57 सीआरपीएफ जवानों और 48 से अधिक पुलिसकर्मियों सहित 105 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित