रायगढ़, सितंबर 26 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हो रही लगातार बारिश ने एक ओर जहां धान उत्पादक किसानों को राहत दी है, वहीं दलहन और तिलहन की खेती करने वाले किसानों की चिंता बढ़ा दी है। प्रतिकूल मौसम के कारण इन फसलों की बुआई में इस बार उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है।
कृषि विभाग के उप संचालक अनिल वर्मा ने बताया कि रुक-रुक कर हो रही वर्षा से धान की फसल को भरपूर पानी मिल रहा है। पर्याप्त नमी मिलने से धान के पौधे मजबूती से खड़े हो रहे हैं और इस बार बेहतर उत्पादन की संभावना बन रही है।
पर दलहन और तिलहन के लिए यही वर्षा परेशानी का कारण बनी है। इन फसलों को जलभराव सहन नहीं होता, जिसके चलते अधिक नमी से सड़न और फसल नुकसान का खतरा बढ़ जाता है। इसी वजह से किसानों ने इस वर्ष दलहन-तिलहन की बुआई में अपेक्षाकृत कम रुचि दिखाई है।
विभागीय आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष जहां लक्ष्य के अनुरूप 100 प्रतिशत बुआई दर्ज की गई थी, वहीं इस वर्ष अब तक 90 प्रतिशत से भी कम रोपड़ हो पाया है। यह आंकड़ा 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्शाता है।
कृषि विभाग ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है और प्रभावित किसानों को वैकल्पिक फसलों एवं आवश्यक उपाय अपनाने की सलाह दी जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित