बाराबंकी , अक्टूबर 12 -- लखनऊ- सुल्तानपुर राजमार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से खेत से लौट रहे किसान की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग घायल हो गये।

घायल हुए लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं और हादसे के समय लोग बाइक से कही जा रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसे के समय हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरसिया गांव के रज्जब अली (55) खेत से वापस लौट रहे थे। वहीं, गोसूपुर गांव के पप्पू (47), अपने पुत्र संदीप (19) और पुत्री ज्योति (18) के साथ बाइक से जा रहे थे। खरसतिया गांव के पास सुल्तानपुर की ओर तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो चालक ने पहले रज्जब को टक्कर मारी। फिर भागते हुए बाइक को टक्कर मारते हुए चला गया।

स्थानीय लोगों ने घायल किसान को सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने रज्जब अली को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल पप्पू को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। अन्य घायलों को मामूली चोट आई है। शव को पोस्टपार्टम के लिए भेज कर पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित