लखनऊ , दिसंबर 19 -- युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें स्वरोज़गार से जोड़ने के उद्देश्य से इनविंसिबल भारत 5.0 - उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी यात्रा की शुरुआत 24 जनवरी से लखनऊ से की जाएगी।
इस महत्वाकांक्षी पहल का कर्टेन रेजर समारोह शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित किया गया, जिसके साथ ही यात्रा की औपचारिक घोषणा की गई। यह यात्रा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत योगी सरकार की उस नीति का हिस्सा है, जिसके माध्यम से प्रशिक्षित लेकिन बेरोजगार युवाओं को उद्यमी बनाकर प्रदेश में सतत आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। यात्रा के माध्यम से प्रदेश के 25 जिलों के संस्थागत केंद्रों को कवर किया जाएगा, ताकि युवाओं, सरकारी योजनाओं, वित्तीय संस्थानों और बाज़ार के बीच सीधा और प्रभावी संवाद स्थापित हो सके।
लखनऊ में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग जगत, बैंकिंग सेक्टर, स्किल डेवलपमेंट संस्थानों और स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर युवाओं के लिए वित्त, प्रशिक्षण और बाज़ार से जुड़ाव को मजबूत करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण MoU पर हस्ताक्षर भी किए गए। यह पहल केवल एक जागरूकता अभियान नहीं, बल्कि योगी सरकार की ज़मीनी सोच पर आधारित एक एक्शन-ओरिएंटेड प्लेटफॉर्म है। यात्रा के दौरान युवा एक ही स्थान पर डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने, सीएम युवा पोर्टल पर रियल-टाइम आवेदन और बैंकों व एनबीएफसी के माध्यम से सीधे ऋण संपर्क जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। जिला उद्योग केंद्र, वित्तीय संस्थान और फ्रेंचाइज़ी पार्टनर हर जिले में युवाओं से सीधे संवाद करेंगे।
करीब 2,500 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह यात्रा हर जिले में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करेगी। प्रत्येक जिले में कौशल मेला, मल्टी-सेक्टर स्किल एवं करियर पवेलियन, ऑन-द-स्पॉट स्किल रजिस्ट्रेशन, उद्यमिता काउंसलिंग और विशेष बैंकिंग डेस्क लगाए जाएंगे। इसका उद्देश्य युवाओं को उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार सही कौशल और व्यवसाय चुनने में मार्गदर्शन देना है।
इस यात्रा के माध्यम से एक करोड़ से अधिक युवाओं तक पहुंच, 25 जिलों में एक करोड़ से अधिक डिजिटल इम्प्रेशन, एक लाख से अधिक स्किल रजिस्ट्रेशन, और 25,000 युवाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण व मेंटरिंग देने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही, 50 से अधिक फ्रेंचाइज़ी और बिज़नेस मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर उद्यमिता और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
इस अवसर पर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा युवाओं को नौकरी तलाशने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाना है। उन्होंने कहा कि इनविंसिबल भारत 5.0 - मुख्यमंत्री युवा उद्यमी यात्रा जैसी पहलें सरकारी योजनाओं को ज़मीन पर वास्तविक अवसरों में बदलने का सशक्त माध्यम हैं।
उद्योग विभाग के आयुक्त एवं निदेशक के. विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि इनविंसिबल भारत 5.0 - उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी यात्रा युवाओं को कौशल, वित्त और बाज़ार से जोड़कर ज़िला स्तर पर उद्यमिता को मजबूती प्रदान करेगी। यह पहल सरकारी योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर वास्तविक उद्यमों में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित