लखनऊ , अक्टूबर 13 -- लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग तिराहे के पास सोमवार को एक युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल आग बुझाकर उसकी जान बचा ली। झुलसे युवक को सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।

पुलिस के अनुसार युवक की पहचान बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के उजरवारा पुरवा निवासी शिवम कुमार वर्मा (30 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक तनाव में था। उसकी गर्लफ्रेंड ने शादी से इनकार कर लिया था और उसकी शादी शिवम के दोस्त सौरभ मिश्रा से तय हो गई थी। इसी बात को लेकर शिवम के दोस्तों से उसका विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था।

चार्जशीट दाखिल होने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से वह पुलिस कार्रवाई से नाराज था। इसी गुस्से में वह लखनऊ पहुंचा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की कोशिश कर रहा था। विक्रमादित्य मार्ग तिराहे के पास पहुंचते ही उसने खुद को आग लगा ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित