लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ में चिनहट थाना क्षेत्र के बुद्ध विहार इलाके में मंगलवार को नवविवाहित दंपति ने आत्महत्या का प्रयास किया। पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी, जबकि पति ने जहर खा लिया।
गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं उसके पति की स्थिति नाजुक बताई जा रही है और उसका इलाज लोहिया अस्पताल में किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान नजमा के रूप में हुई है, जो अंबेडकरनगर की रहने वाली थी। उसका पति शमीम बाराबंकी जिले का निवासी है और विभूतिखंड क्षेत्र में दर्जी का काम करता है। दोनों की शादी आठ महीने पहले हुई थी और वे बुद्ध विहार में किराए के मकान में रह रहे थे।
इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि रात करीब दो बजे सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर नजमा का शव फंदे से उतारा हुआ मिला। उसी दौरान जानकारी मिली कि उसके पति शमीम ने भी जहर खा लिया है। उसे तत्काल गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर उसकी निगरानी में इलाज कर रहे हैं।
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। अधिकारियों के अनुसार मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। दंपति के परिजनों से संपर्क कर आगे की जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित