लखनऊ , अक्टूबर 03 -- उत्तर प्रदेश में लखनऊ के महानगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार फॉरच्यूनर कार और निजी स्कूल की वैन की टक्कर में दो छात्राएं घायल हो गईं।

पुलिस के अनुसार, सुबह करीब आठ बजे माउंट कार्मल कॉलेज की बच्चों को लेकर जा रही वैन शालीमार गैलेंट चौराहे के पास सामने से आ रही फॉरच्यूनर से टकरा गयी। वैन में कुल नौ छात्र-छात्राएं सवार थे, जिनमें से सात सुरक्षित हैं और उन्हें उनके परिजन अपने साथ घर ले गए। दो घायल छात्राओं की उम्र 15 और 13 वर्ष है और दोनों को पास के भाउराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

वैन चालक पवन कुमार ने आरोप लगाया कि टक्कर के बाद फॉरच्यूनर में सवार लोगों ने उसे बाहर खींच कर पीटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित