हरिद्वार , दिसंबर 25 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के लक्सर फ्लाईओवर पर दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज गोलीबारी की घटना के बाद मामला और तूल पकड़ता जा रहा है। इस वारदात में घायल अपराधी विनय त्यागी को लेकर उसके परिजनों ने एम्स ऋषिकेश प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

गुरुवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दिनों रुड़की जेल से स्पेशल वाहन के माध्यम से लक्सर कोर्ट ले जाए जा रहे अपराधी विनय त्यागी पर बदमाशों ने लक्सर फ्लाईओवर के पास दिनदहाड़े गोलीबारी की थी। इस हमले में विनय त्यागी के साथ सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। विनय त्यागी की हालत गंभीर होने पर उसे देर रात एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। इस दौरान एम्स पहुंचे विनय त्यागी के भतीजे ऋतिक त्यागी और बेटी तन्वी त्यागी ने प्रशासन पर सवाल खड़े किए।

परिजनों का आरोप है कि विनय की गंभीर स्थिति के बावजूद उसे घटना स्थल रुड़की से एम्स ऋषिकेश लाने में लगभग दो घंटे का समय लगा, जो लापरवाही को दर्शाता है। इसके अलावा उनका कहना है कि अस्पताल पहुंचने के बाद भी उन्हें मरीज से मिलने नहीं दिया जा रहा है, जिससे एम्स प्रशासन की भूमिका पर संदेह उत्पन्न हो रहा है।

वहीं दूसरी ओर, एम्स प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने आरोपों को निराधार बताया है। प्रशासन का कहना है कि घायल अवस्था में भर्ती विनय त्यागी की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है और विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उसका उपचार लगातार जारी है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए परिजनों से मुलाकात को लेकर आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

फिलहाल, दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना और उपचार में कथित देरी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और घटना में शामिल बदमाशों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित