हरिद्वार, जनवरी 29 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोतवाली लक्सर पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है।

गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कुड़ी भगवानपुर निवासी माजिद को एक अवैध 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है । प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली लक्सर में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित