नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- बाहरी उत्तर दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां केवीएस स्कूल, सेक्टर-28, रोहिणी के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें करीब 12 से 15 लोग घायल हो गए।
उपायुक्त बाहरी उत्तरी दिल्ली हरेश्वर स्वामी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही शाहबाद डेयरी थाना पुलिस के निरीक्षक (जांच) और एसीपी बवाना मौके पर पहुंचे। वहां देखा गया कि ट्रक पलटी हुई हालत में था।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि ट्रक चालक नशे में था और तेज व लापरवाह तरीके से गाड़ी चला रहा था। इसी कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक सहित कई लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाबासाहेब आंबेडकर (बीएसए) अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज करने की कोशिश की जा रही है और मामले की जांच जारी है। आरोपी चालक को भी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि इस लापरवाह और नशे में ड्राइविंग के मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित