डेहरी आन सोन , नवंबर 25 -- ) बिहार में रोहतास जिले के भानस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी और पिता की गोली मारकर हत्या करने के बाद की खुद गोली मारकर आत्महत्या कर लीपुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने मंगलवार को बताया कि डिहरा गांव निवासी अमित सिंह ने सोमवार की रात में करीब 12:30 बजे पहले अपनी पत्नी नीतू देवी को गोली मारी। इसके बाद घर मे कोहराम मच गया। घर के लोग कमरे में खुद को बंद कर लिए। इसी बीच अमित बंदूक लिए आंगन में निकला तो उसके पिता शालिग्राम सिंह ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने उन्हें भी गोली मार दी और इसके बाद खुद को भी गोली मार ली । इस घटना में तीनों की मौत हो गई है।
अमित सिंह के बड़े भाई राजेश सिंह ने पुलिस को बताया है कि उसका भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मामले की छानबीन की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित