डेहरी आन सोन , दिसंबर 01 -- बिहार में रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि थनुआ गांव में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बक्सर जिले के ईटाढी थाना क्षेत्र के ईटाढी गांव निवासी स्व. विजय बहादुर सिंह के पुत्रनंदन कुमार सिंह (25) के रूप में की गयी है।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। मौके से एक पिस्तौल बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित