सहारनपुर , अक्टूबर 15 -- प्रकाश का पर्व दीपावली एक हफ्ता दूर है और बाजारों में मिट्टी के दीयो के खरीददारों के इंतजार में कुम्हार दिन भर बैठ रहे हैं।
दीपावली में मिट्टी के दीपों से घर आंगन को रोशन करना भारत की प्राचीन परंपरा है और समाज का एक तबका सदियों से मिट्टी के दीये बनाने के काम को मन और लगन के साथ करता आ रहा है, लेकिन आधुनिकता के चमकते-दमकते समय में बाजार के तौर-तरीके बदल गए हैं और लोगों ने भी आधुनिक और बिजली के दीयों से दीपावली को पर्व को मनाना जरूरी मान लिया है। इससे मिट्टी के दीये बनाने की पारंपरिक कला पीछे छूट रही है।
जिले में 60 हजार कुम्हारों की आबादी में अब मुश्किल से आठ-दस हजार लोग ही ऐसे हैं जो अपने इस पारंपरिक पेशे के मोह को नहीं छोड़ पा रहे हैं। हालांकि उनकी नौजवान पीढ़ी ने इससे कभी का मुंह मोड़ लिया है। हो सकता है आने वाले कुछ सालों में हम दीपावली के दीये खरीदने को ही तरस जाएं। मंगल प्रजापति कहते हैं कि बिजली के दीये, प्लास्टिक के गमले और मशीन से बने बर्तनों के कारण इस समय में हमारी कला बहुत पीछे छूट रही है। कमेशो कहती है कि चिकनी मिट्टी मिलनी मुश्किल हो गई है। पहले यह मुफ्त में मिल जाया करती थी। अब हजारों रूपयों में एक ट्राली मिट्टी खरीदनी पड़ती है।
ओमप्रकाश ने बताया कि मिट्टी के बने सामान बनाने और पकाने की जगह कम पड़ गई है। हम अपने इस पारंपरिक व्यवसाय को मुश्किल से संभाले हुए हैं। राजेंद्र कुमार कहती है कि हमारे पारंपरिक दीयों की जगह चीन की रंग-बिरंगी सस्ती झालरों ने ले ली है। सतपाल बोले कि पहले हर दीया उनके घर की उम्मीद को रोशन करता था। अब कच्चे दीये बनाना, धूप में सुखाना और भट्टी में पकाना मुश्किल हो गया है।
शुभम प्रजापति ने कहा कि इस पारंपरिक कला को जिंदा रखने के लिए राज्य सरकार ने कुछ शुरूआत की है लेकिन अभी यह ना तो सभी लोगों को मिल पा रही है और जो मिल भी रही है वह अपर्याप्त है। नगर भाजपा विधायक राजीव गुंबर का कहना है कि योगी सरकार इस समाज के हालात को अच्छी तरह से समझती है और उन्हें काम शुरू करने के लिए कर्ज, प्रशिक्षण और जरूरी आधुनिक उपकरण दिए जा रहे हैं। सहारनपुर में पिछले हफ्ते ही इस पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े काफी लोगों के लिए सरकार ने अपने हाथ आगे बढ़ाए थे। अमित कुमार का कहना है कि सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण उनके लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित