चिसीनाउ, सितंबर 28 -- रोमानियाई सैन्य अभ्यास नाटो 'डेसियन फॉल 2025' में 2,400 फ्रांसीसी सैनिक हिस्सा लेंगे ।
रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक पोस्ट में कहा, "2400 फ्रांसीसी सैनिक आज से लेकर 30 सितंबर तक सैन्य अभ्यास में भाग लेने के यहां आयेंगे। इसलिए यदि आप रास्ते में सैन्य काफिले देखते हैं या सोशल मीडिया पर सैन्य काफिलों की तस्वीरें देखते हैं तो समझ लें कि वे अभ्यास स्थलों की ओर जा रहे हैं और डेसियन फॉल 2025 अभ्यास की तैयारी कर रहे हैं।"मंत्रालय ने बताया कि ये अभ्यास सिंकू, स्मार्डन, कैपू मिडिया, बाबादाग, बोगाटा, अल्बा इउलिया, हनु कोनाची, जियारमाटा और कार्टिसोआरा प्रशिक्षण केंद्रों में आयोजित किए जाएँगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित