कपूरथला , अक्टूबर 31 -- पंजाब में कपूरथला स्थित रेल डिब्बा कारख़ाना ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को 'रन फ़ॉर यूनिटी' का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम को रेल डिब्बा कारख़ाना के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर रवि कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आरसीएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों, आरपीएफ कर्मियों, मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने इस दौड़ में भाग लिया और एकता, अखंडता और राष्ट्रीय शक्ति का संदेश दिया।

इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए, श्री रवि कुमार ने राष्ट्र को एकजुट करने के सरदार पटेल के योगदान का विशेष ज़िक्र किया और सभी से जीवन के सभी क्षेत्रों में एकता और सद्भाव की भावना को बनाये रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम का समापन प्रशासन द्वारा सभी प्रतिभागियों को एकता की शपथ दिलाने के साथ हुआ। इसके अलावा, सभी कर्मचारियों को उनके संबंधित कार्यस्थलों पर एकता की शपथ दिलायी गयी। 'रन फॉर यूनिटी' ने राष्ट्रीय एकता और सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों के प्रति आर सी एफ की प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित