प्रयागराज , अक्टूबर 25 -- आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर उत्तर मध्य रेलवे ने इस बार यात्रियों के अनुभव को और भी भावनात्मक बना दिया है। प्रयागराज से लेकर झांसी और आगरा मंडल तक के 39 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर छठ मइया के पारंपरिक गीतों की गूंज सुनाई दे रही है। प्रयागराज रेलवे के इस अनोखे प्रयास ने न केवल यात्रियों को उत्सव का अहसास कराया है, बल्कि उन्हें बिहार और पूर्वांचल की सोंधी संस्कृति से भी जोड़ा जा रहा है।उत्तर मध्य रेलवे ने छठ पर्व के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और सहजता के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

प्रयागराज मंडल के प्रमुख स्टेशन जैसे अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, विंध्याचल, मानिकपुर और नैनी सहित झांसी मंडल के ग्वालियर, चित्रकूट, उरई, खजुराहो, तथा आगरा मंडल के आगरा कैंट, मथुरा और धौलपुर स्टेशनों पर छठ के पारंपरिक गीत बजाए जा रहे हैं।जब यात्रियों की ट्रेनें प्लेटफॉर्म पर पहुंचती हैं, तो स्टेशन उद्घोषणा प्रणाली से बजते गीत " मंगला हम वरदान हे गंगा मइया", "केलवा के पात पर उगेलन सुरुजदेव"यात्रियों के दिलों को छू जाते हैं। कई महिला यात्री इन गीतों को गुनगुनाती रही हैं। यह पहला मौका है जब भारतीय रेल ने स्टेशन उद्घोषणाओं में लोकगीतों को शामिल कर संस्कृति और सेवा का संगम प्रस्तुत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित