फिरोजाबाद , अक्टूबर 10 -- उत्तर प्रदेश के टूंडला जंक्शन के समीप दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के गिरने की जांच रेलवे के अधिकारी करेंगे।

ब्रिज का एक हिस्सा गुरुवार रात में गिर जाने से मलबे के नीचे दबकर पांच मजदूर घायल हो गये थे। रेलवे और जिला प्रशासन के राहत कार्य के वाद मलबे की सफाई कर दी गई है। डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात की है। घायलों को रेलवे द्वारा 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। हादसे की जांच के रेलवे विभाग द्वारा जांच कमेटी गठित की गई है।

दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर टूंडला रेलवे स्टेशन के समीप लाइन पार क्षेत्र जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए एक नए ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। गुरुवार को उसके कुछ हिस्से में लेंटर डाला गया था। रात लगभग 9 बजे की करीब मजदूर वहां काम कर रहे थे, तभी पुल का कुछ हिस्सा अचानक शटरिंग के साथ भरभरा कर नीचे गिर पड़ा। पुल के अचानक गिरने से मौके पर चीख पुकार मचने लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित