नयी दिल्ली , नवंबर 20 -- 'नशा मुक्त भारत अभियान' की पांचवीं वर्षगांठ के मौके पर गुरुवार को रेलवे बोर्ड के कलाकारों ने नाटक और कविता के माध्यम से लोगों को मादक पदार्थों से होने वाली हानि के बारे में जागरूक किया।

इस मौके पर रेल भवन के विचार सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे बोर्ड के सांस्कृतिक समूह ने 'नशा से मुक्ति' थीम पर आधारित एक लघु नाटक प्रस्तु किया और कविता पाठ के जरिये लोगों को मादक पदार्थों से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर में रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। दर्शकों ने रेलवे बोर्ड के कर्मचारियों द्वार नशा मुक्ति को लेकर प्रस्तुत किये गये नाटक की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित