भीलवाड़ा , अक्टूबर 11 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में शनिवार को एक व्यक्ति की खजुराहो-उदयपुर रेलगाड़ी से गिरने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेलवे का गैंगमेन शनिवार सुबह पटरियों पर गश्त कर रहा था उसे डोडवानिया का खेड़ा अंडरपास के पास पटरियों के पास एक व्यक्ति का शव मिला। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का मुआयना करने के बाद उसके रेलगाड़ी से गिरने की आशंका के चलते राजकीय रेलवे पुलिस को इत्तिला दी।
पुलिस ने बताया कि उसी दौरान रेलगाड़ी में मृतक साथ यात्रा कर रहा उसका साथी विकास पटेल अपने साथी की तलाश में राजकीय रेलवे पुलिस के पास पहुंचा। उसने मृतक की शिनाख्त अहमदाबाद निवासी मयंक कुमार पटेल (50) के रूप में की। विकास ने बताया कि वह मयंक के साथ खाटूश्याम का दर्शन करने गया था। दर्शन के बाद दोनों जयपुर से उदयपुर जाने के लिए खजुराहों-उदयपुर रेलगाड़ी में बैठे थे। उसके बाद वह लापता हो गया।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित