अजमेर , दिसम्बर 26 -- राजस्थान में अजमेर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने दो रेल यात्रियों के कब्जे से पांच पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस के जिला विशेष दल (डीएसटी) को मुखबिर से सूचना मिली थी की मध्य प्रदेश की ओर से आने वाली ट्रेन में दो संदिग्ध युवक बैठे हुए हैं जिनके पास भारी मात्रा में हथियार होने की संभावना है ।
पुलिस ने बताया कि पुलिस ने स्टेशन पर जाल बिछाया और यार्ड में दो संदिग्ध युवकों को देख उनसे पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें थाने लाया गया। उनकी तलाशी ली गयी तो उनके बैग में पांच पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों में एक नाबालिग है जबकि दूसरा नवाब अली बाड़मेर का रहने वाला बताया गया ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित