उमरिया, सितंबर 28 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के चंदिया वन परिक्षेत्र के सलैया रिजर्व फॉरेस्ट में शनिवार को पांच ट्रैक्टर ट्राली सहित रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते हुए रोके जाने पर रेत माफिया ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एक वन रक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

वन विभाग के सूत्रों ने आज बताया कि चंदिया वन परिक्षेत्र के ग्राम सलैया रिजर्व फॉरेस्ट के आर एफ 14 में वन विभाग की टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान वन विभाग की टीम ने पांच ट्रैक्टर-ट्राली को रेत का अवैध उत्खनन में लगे देखा और रोकने का प्रयास किया। तभी रेत माफिया द्वारा हमला किया गया। इस हमले में वन रक्षक रमाशंकर चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल वन रक्षक को चंदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने घायल वनरक्षक की शिकायत पर सत्येन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, समी सिंह, आसू सिंह, निरंजन सिंह और राहुल सिंह पर आपराधिक मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित