नयी दिल्ली , दिसम्बर 01 -- कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन एक कुत्ता लेकर संसद भवन परिसर पहुंची तो सत्ता पक्ष के नेताओं ने उन पर सीधा निशाना साधा और इसका कड़ा विरोध किया।

श्रीमती चौधरी से जब संसद परिसर में मौजूद पत्रकारों ने कुत्ता लाने का कारण पूछा तो उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा 'क्या सरकार को जानवर पसंद नहीं हैं। लाई हूं तो इसमें क्या हर्ज है। वेसे भी यह कुत्ता बहुत छोटा है।"कांग्रेस सांसद के बयान पर तब हंगामा मच गया जब उन्होंने कहा "किसी को नुकसान न पहुंचाने वाला जानवर है। काटने वाले और डसने वाले संसद में हैं।"भाजपा के जगदंबिका पाल ने इसे अमर्यादित आचरण बताया और कहा कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित