मुंबई , दिसंबर 01 -- अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपये में सोमवार को लगातार तीसरी गिरावट रही और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 89.53 रुपये प्रति डॉलर बोला गया।

आज की आठ पैसे की गिरावट के साथ भारतीय मुद्रा तीन दिन में कुल 30.25 रुपये टूट चुकी है। पिछले कारोबारी दिवस पर यह 8.75 पैसे गिरकर 89.45 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।

रुपया आज 89.45 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला और एक समय 89.79 रुपये प्रति डॉलर तक टूट गया था। दोपहर बाद वापसी करते हुए अंत में आठ पैसे नीचे 89.53 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारतीय पूंजी बाजार से पैसा निकालने से रुपये पर दबाव रहा। साथ ही शेयर बाजार में बिकवाली ने भी इसकी गिरावट में योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित