मुंबई , अक्टूबर 01 -- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रुपये में पिछले कुछ समय से जारी गिरावट के बारे में बुधवार को कहा कि केंद्रीय बैंक ने रुपये के लिए कोई दायरा तय नहीं कर रखा है, लेकिन उचित समय पर जरूरत पड़ने पर हस्तक्षेप करेगा।
श्री मल्होत्रा ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद जारी बयान में कहा था कि आरबीआई रुपये की स्थिति पर नजर रखे हुये है और उचित समय पर जरूरत के अनुरूप कदम उठायेगा। संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक ने रुपये के लिए कोई स्तर या दायरा तय नहीं किया है। उन्होंने कहा, " हालांकि हम किसी अनुचित उतार-चढ़ाव की स्थिति में उसके लिए उपाय करेंगे।"उल्लेखनीय है कि रुपया मंगलवार को ऐतिहासिक निचले स्तर 88.8075 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। दो महीने पहले भारतीय मुद्रा 86 से 87 रुपये प्रति डॉलर के बीच थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित