मुंबई , नवंबर 25 -- अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को 6.75 पैसे कमजोर हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 89.2275 रुपये का बोला गया।

भारतीय मुद्रा सोमवार को 50.50 पैसे की मजबूती के साथ 89.16 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।

रुपये की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। यह 13.25 पैसे की तेजी में 89.0275 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और 89.02 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ। इसके बाद इसमें गिरावट आ गयी और कारोबारी की समाप्ति तक यह 89.2275 रुपये प्रति डॉलर तक कमजोर हुआ।

शेयर बाजार की गिरावट और विदेशी संस्थागत निवेशकों के घरेलू शेयर बाजारों से पैसा निकालने से रुपये पर दबाव रहा। हालांकि दुनिया की अन्य छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक में 0.2 प्रतिशत की नरमी से भारतीय मुद्रा की गिरावट सीमित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित