मुंबई, सिंतबर 26 -- निजी और सार्वजनिक बैंकों की डॉलर बिकवाली से शुक्रवार को रुपया 4.75 पैसे की मजबूती में रहा और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 88.72 रुपये का बोला गया।
भारतीय मुद्रा गुरुवार को 1.75 पैसे टूटकर 88.7675 रुपये प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर पर रही थी।
रुपये में आज शुरू से ही तेजी देखी गयी। यह 4.25 पैसे की मजबूती के साथ 88.7250 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और दिन भर सीमित दायरे में रहा। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 88.6725 रुपये प्रति डॉलर और निचला स्तर 88.74 रुपये प्रति डॉलर रहा।
विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारतीय पूंजी बाजार में इस सप्ताह फिर शुद्ध रूप से बिकवाली हो जाने के कारण रुपये पर दबाव रहा, लेकिन बैंकों की डॉलर बिकवाली से रुपया मजबूत हुआ। हालांकि, शेयर बाजार की गिरावट ने रुपये को ज्यादा नहीं टूटने दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित