रुद्रप्रयाग , जनवरी 22 -- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के हितधारकों, कार्मिकों, वन पंचायत सरपंचों के लिए मानव-वन्यजीव सहअस्तित्व कार्यक्रम का तीन दिवसीय आयोजन गुरुवार से अगस्त्यमुनि में किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानव और वन्यजीवों के बीच सहअस्तित्व को बढ़ावा देना और मानव-गुलदार संघर्ष को कम करना है।

प्रभागीय वनाधिकारी रजत सुमन के निर्देशन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में तितली ट्रस्ट द्वारा लिविंग विद लैपर्ड के महत्व को बताया गया। कार्यक्रम में वन पंचायतों में वन्यजीव संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में वन्यजीवों के हमले से बचाव के लिए आवश्यक उपायों पर भी चर्चा की गई। वन विभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी डीएस पुंडीर ने बताया कि मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए वन पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित