ऋषिकेश , नवंबर 23 -- उत्तराखंड के रिषीकेश में रायवाला कोतवाली पुलिस ने रविवार को बढ़ती आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से सघन जांच अभियान चलाया है।
पुलिस ने दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की बारीकी से जांच की , साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की पड़ताल भी की गई। वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटकों और बाहरी राज्यों से लोगों के आने को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है।
सीओ पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रदेश के सभी सीमा क्षेत्रों में व्यापक जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी अनहोनी की आशंका को समय रहते रोका जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित