अलवर , अक्टूबर 13 -- राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजगढ़ नगर पालिका के राजस्व एवं भूमि शाखा के एक कर्मचारी को सोमवार को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

ब्यूरो की अलवर इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र मीणा ने बताया कि ब्यूरो को परिवादी ने शिकायत की कि उसकी पत्नी के नाम से रेबारपुरा मोहल्ले धोला खोजा की कोठी राजगढ़ में वर्ष 2020 में रजिस्ट्री से 242 वर्गगज भूखंड खरीदा था। पट्टा राशि जमा कराने के बावजूद उसका पट्टा जारी करने की एवज में संबंधित बाबू रामहेत उससे कुल 12 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो के दल ने जाल बिछाते हुए आज रामहेत को परिवादी से 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित