नयी दिल्ली , अक्टूबर 01 -- रिवर ईवी ने उत्तर भारत के बाजार में प्रवेश करते हुए दिल्ली में अपना पहला स्टोर खोला है।

कंपनी ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कंपनी के स्वामित्व वाला यह स्टोर राजौरी गार्डन में रणनीतिक रूप से स्थित है। इसका कुल क्षेत्रफल 6,300 वर्गफुट है। स्टोर में रिवर ईवी का प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडी प्रदर्शित किया गया है, साथ ही विशिष्ट एक्सेसरीज और लाइफस्टाइल मर्चेंडाइज का एक क्यूरेटेड कलेक्शन भी उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित